विधायक ने श्रीकृष्ण गोशाला कनीना की प्रबंध समिति को 10.12 लाख राशि का दिया चेक
कहा-गायों के संरक्षण के लिए कार्य कर रही सरकार
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | गाय में 33 करोड देवी-देवता निवास करते हैं। गायों की सेवा से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। ये विचार अटेली हलका विधायक सीताराम यादव ने सोमवार को कनीना स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में गायों की देखरेख एवं चारे के लिए गौशाला समिति को 1012500 रूपये का चेक प्रदान करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार गायों के संरक्षण पर ध्यान दे रही है। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। सरकार गावों का विकास शहरों की तर्ज पर कर रही है। जिससे गावों की सूरत में बदलाव दिखाई देने लगा है। अटेली के प्रत्येक गांव में विकास का पहिया घूम रहा है। लिंक रोड बनने से सभी गावों की कनेक्टिविटी सुविधा हुई है। बिजली-पानी तथा सीवरेज सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है। कनीना नगरपालिका क्षेत्र में सडक़ तंत्र को मजबूत करने कार्य जारी है। इस मौके पर गौशाला प्रधान के हुकुम सिंह, नपा के पूर्व प्रधान राजेंद्र लोढा, मुकेश नम्बरदार, कृष्ण सिंह ककराला, सूबेसिंह, सूबेदार सतपाल यादव,मनोज यादव, कंवर सिंह तंवर भोजावास, रतन सिंह सहित प्रबुधजन हाजिर थे।