गौरक्षकों ने वध के लिए ले जा रहे सांड को कराया मुक्त

0

दो गोतस्कर व वाहन काबू

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | गौकशी के लिए एक सांड को वाहन में तस्करी कर ले जा रहे दो गौतस्करों का गौरक्षकों ने पीछा कर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है तथा गौकशी के लिए ले जाए जा रहे सांड को सकुशल मुक्त कराकर बहीन स्थित गौशाला पहुंचवाया व दोनों गौतस्करों को काबू कर वाहन सहित पुलिस के हवाले कर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार बहीन निवासी गौसेवा रक्षक दल के सदस्य वीर सिंह अपने साथियों के साथ नांगलजाट गांव के बस अड्डा पर मौजूद था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सेवली से बहीन रोड पर दो व्यक्ति छोटा हाथी गाड़ी में एक सांड को गौकशी के लिए ले जा रहे हैं। जिस सूचना मिलने पर वे अपने साथियों के साथ बहीन गांव के बस अड्डा पर खड़े होकर उक्त वाहन का इंतजार करने लगे। कुछ ही समय पश्चात उक्त वाहन सेवली की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे उन्होंने रूकने का इशारा किया तो वाहन चालक गाडी को तेज गति से चलता हुआ भागने लगा। जिसका पीछा कर  चालक व उसके साथी को काबू कर लिया और वाहन की तलाशी ली गई तो उसके अंदर एक काले रंग का सांड जिसके मुंह व चारों पैरों को क्रूरतापूर्वक रस्सी बांधे हुए थे बरामद हुआ। गौरक्षकों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाकर उन्हें पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने सांड को मुक्त कराकर बहीन स्थित दादा कान्हा गौशाला में सकुशल पहुंचाया । इस संदर्भ में गौरक्षक वीर सिंह ने दोनों गौतस्करों के खिलाफ लिखित रूप में शिकायत कर मामला दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *