राजकीय बहुतकनीकी उटावड़ में आयोजित हुआ साइबर जागरूकता कार्यक्रम
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | राजकीय बहुतकनीकी उटावड़ में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ संदीप खरब ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला की अध्यक्षता में जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर जागरूकता माह जनवरी- 2024 के अंतर्गत राजकीय बहुतकनीकी उटावड़ में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में टेक सिंह थाना प्रभारी उटावड़ ने साइबर क्राइम के संबंध में अपने विचार रखे तथा सभी स्टाफ सदस्यों तथा छात्रों को आजकल हो रहे साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया एवं साइबर अपराधों में इस्तेमाल हो रही विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने इस विषय पर विभिन्न उदाहरण देकर समझाया। प्रधानाचार्य ने भी साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों के बारे में छात्रों तथा स्टाफ सदस्यों को जागरूक किया तथा सावधान रहने का आह्वान किया। उन्होंने पुलिस टीम का स्वागत किया तथा थाना प्रभारी को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर गुलाब सिंह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सोनू हेड कांस्टेबल, सभी विभागाध्यक्ष तथा सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।