क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के आयोजन से बच्चों में बढ़ेगी खेलने की भावना
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। क्रॉस कंट्री फरीदाबाद चैंपियनशिप का आयोजन सेक्टर 78 स्थित होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। इस चैंपियनशिप में अंडर 14, 16 एंव 20 आयु वर्ग के खिलाडियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों को विधायक राजेश नागर ने मेडल एंव प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। चैंपियनशिप में प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की देखरेख करने के लिए सर्वोदय अस्पताल की टीम एवं एम्बुलेंस मौके पर मुस्तैद रही। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडियों के लिए रिफ्रेशमेंट भी वितरित किए गए।
फरीदाबाद एथलेटिक्स चैंपियनशिप के सचिव ओमवीर धनकड ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाडियों को मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र दिए गए एवं
भाग लेने वाले सभी खिलाडियों को भी प्रशस्तिपत्र दिए गए हैं। होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के सीईओ पंचम भाटिया ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह भविष्य में इस तरह के गेम्स का आयोजन करते रहेंगे जिससे प्रतिभावान बच्चे आगे निकल सकें। इस अवसर पर होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल के सीईओ पंचम भाटिया, माॅर्डन स्कूल के कोच राधेलाल एवं कुलदीप ठाकुर मौजूद रहे।