भारत स्काउट एंड गाइड मिनी जंबूरी में पलवल जिले के स्वयंसेवक हरियाणा का नेतृत्व करेंगे
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | सिक्किम राज्य के रेंगपो शहर मे 12 जनवरी से 16 जनवरी 2024 तक आयोजित पूर्वोत्तर स्काउट गाइड मिनी जंबूरी में पलवल जिले के स्वयंसेवक हरियाणा का नेतृत्व करेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल ने बताया जिला स्काउटिंग के लिए यह गौरवान्वित पल है। जिला संगठन आयुक्त योगेश सौरोत को संस्था की ओर से कार्यक्रम का स्टेट कोआर्डिनेटर बनाया गया है। उनके नेतृत्व में राजकीय मॉडल संस्कृति होडल, पीएम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भिडूकी तथा डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के स्काउट- गाइड यूनिट लीडर जिला प्रशिक्षक प्रभु दयाल हंस, वीर सिंह, अनुज चौहान, शारदा यादव मीणा देवी सहित 24 प्रतिभागियों का दल भाग लेगा। शिविर के दौरान कलर पार्टी, कैंप क्राफ्ट, लेआउट, परेड प्रदर्शन स्काउटिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सिक्किम नाइट, फोक डांस, फूड प्लाजा, प्रदर्शनी, कैंप फायर आदि सांस्कृतिक व साहसिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। राज्य प्रशिक्षण आयुक्त एलएस वर्मा तथा रोमा सपरा द्वारा जिले को प्रदान की गई इस जिम्मेदारी को स्वयंसेवक बखूबी निभाएंगे।