विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को पहुंच रहा है लाभ

0
  • लोगों को सरकार की योजनाओं का मिल रहा है ज्ञान
  • उत्कृष्टï कार्य करने वालों को किया सम्मानित
  • विधायक जगदीश नायर ने विकसित भारत की  शपथ दिलाई 

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को लाभ पहुंच रहा है। सरकार द्वारा बनाई गई योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की। ग्रामीण आंचल के लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ उनका लाभ भी मिले, इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देशन में संकल्प यात्रा प्रदेश के गांव-गांव तक लोगों के बीच अपनी पहुंच बना रही है। यह वक्तव्य शनिवार को गांव करमन व भुलवाना में पहुंचने पर रथ यात्रा का स्वागत करने के उपरांत विधायक जगदीश नायर ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बारम्बार धन्यवाद करते हुए कहा कि इस रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं का ज्ञान मिला है। ग्रामीण निश्चित तौर पर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएंगे। लोगों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, फैमिली आईडी में व्याप्त त्रुटियों के सुधार, स्वास्थ्य जांच, कृषि, पशुधन व श्रमिक लोन आदि का निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। व्यक्ति सरकार की योजनाओं से लाभान्वित होकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्राओं में कृषि कार्यों को सुगमता प्रदान करने के उद्देश्य से नमो दीदी ड्रोन की कार्य प्रणाली को प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसका किसान लाभ ले सकते हैं। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे ड्रोन के इस्तेमाल से चंद मिनटों में खेत में खाद अथवा कीटनाशक रसायन का छिडक़ाव करके अपने समय व धन की बचत कर सकते हैं। सरकार की ओर से इस ड्रोन को 70 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को देने की योजना बनाई गई है। सरकार नमो दीदी ड्रोन को हर एक पंचायत में भेजने का कार्य कर रही है। इन सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने मौजूदगी को आत्मनिर्भर व विकसित भारत की शपथ दिलाई और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कनैक्शन भेंट किए। विकास यात्राओं में जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभाग अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं और उनकी पात्रता की भी जांच कर रहे है, ताकि पात्रता पूर्ण होने पर लोगों को योजनाओं से जोड़ा जा सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह रथ यात्रा जिला के प्रत्येेक गांव और शहर व नगर के हर एक वार्ड को कवर करेगी, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की पहुंच बने। ऐसे व्यक्तियों को योजनाओं से जोडक़र समाज की मुख्य धारा में लाने की दिशा में संकल्प रथ यात्रा कार्य कर रही है। मुख्य अतिथियों ने विभागों की स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों को सरकार की योजनाओं व सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ लाभ की पहुंच प्रत्येक व्यक्ति तक बनाने के जरूरी निर्देश भी दिए। कार्यक्रमों के दौरान उत्कृष्टï कार्य करने वाले विद्यार्थियों, खिलाडी, कलाकारों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर महिला मोर्चा की भाजपा जिलाध्यक्ष रश्मी सहरावत, मंडल अध्यक्ष प्रेमराज, चंदन सिंह, कुमर सिंह, राजू फौजी सरपंच, राजकुमार रावत, फूल सिंह मेंबर, कल्लू मेंबर, बिरला मेंबर, आलीमेव सरपंच रूकसार, जानू प्रधान, पंचायत सचिव चरण तेवतिया सहित गांवों के पंच-सरपंच, ग्रामीण महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, युवा और गांव के गणमान्य लोग व योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *