प्रदेश में सबसे बेदाग छवि के नेता है केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह : जाहिद हुसैन
सैंकड़ों वाहनों के साथ कार्यक्रम स्थल पहुंचे जाहिद हुसैन चेयरमैन
city24news@अनिल मोहनिया
नूंह | नगीना के बडक़ली चौक पर सद्वभावना सम्मेलन शनिवार भव्य तरीके से आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के सम्मान के लिए मेवात क्षेत्र की 36 बिरादारी के लोगों की भीड़ उमड़ी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वैसे तो भाजपा के अन्य कार्यकर्ता भी जुटें हुए थे। लेकिन नूंह विधानसभा से कद्वावर भाजपा नेता जाहिद हुसैन चेयरमैन बाई भी कई दिनों से पसीना बहा रहे थे। शनिवार को वह भी कार्यक्रम स्थल पर सैंकड़ों वाहनों के काफिले के साथ अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। इस मौके पर जाहिद हुसैन चेयरमैन ने कहा कि यह सद्वभावना सम्मेलन मेवात की 36 बिरादरी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें पंच सरपंचों के साथ चेयरमैन पूर्व पार्षदों सहित अन्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का जितना आभार प्रकट किया जाए कम है। आने वाले लोकसभा चुनावों में निश्चित तौर पर इस बार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भारी मतों से मेवात के लोग विजय बनाकर लोकसभा भेजने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राव इंद्रजीत सिंह बेदाग छवि के नेता है। उन्होंने हमेश आपसी भाईचारे प्रेम व सद्वभाव को बढ़ाने में सहयोग किया है। विकास के लिए उन्होंने अपनी और से कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मेवात के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह केंद्रीय मंत्री के साथ जुडक़र विकास के लिए अपना सहयोग दें।
फोटो : केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के साथ मंच पर कार्यक्रम में मौजूद जाहिद चेयरमैन।