सद्भावना समारोह में उमड़े जन सैलाब को देखर गद गद हुए राव इंद्रजीत सिंह
city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | शनिवार को गुरुग्राम लोकसभा से सांसद, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सद्भावना समारोह को सम्बोधित करने जिला नूहं के खण्ड नगीना पहुंचे, जहां पर उमड़े जन सैलाब को देखर राव इंद्रजीत गद गद नजर आए।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, समस्त मंडल अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकर्ताओ व वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ज़ाहिद हुसैन, आलम उर्फ मुंडल, ताहिरा अजमत, प्रदेश सचिव नसीम अहमद, भाजपा नूहं जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, मनीष जैन चेयरमैन, मास्टर पिंटू, सुरेंद्र देशवाल, चौधरी ओरंगजेब, अंजू बाला भादस, अर्जुन देव चावला, कर्म इलाही, फजरुद्दीन बेसर, राहुल जैन, गौरव जैन, हतोड़ी सरपंच खेड़ला, आशीष, जिला महामंत्री शिवकुमार आर्य, दलबीर सरपंच, मास्टर गंगादान डागर, रमेश मानुवास, रहीश अलालपुर, जावेद गोरवाल, लियाकत अली, कासिम बिलाल, नसीम सरपंच नगीना सहित समस्त कार्यकर्ताओ के सहयोग से इस सद्भावना समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भजपा के वरिष्ठ नेता ज़ाहिद हुसैन, आलम उर्फ मुंडल व ताहिरा अजमत ने मंच के माध्यम से जिला नूहं के हित मे निम्न मांगो को रखा।
1. नूहं बने शहीद हसन खा मेवाती राजकीय चिक्तिसा महाविद्यालय, नल्हड़ की हालत में सुधार किया जाए |
2. NH 248 ए को नूहं से मुंडाका बॉर्डर तक फॉरलाइन करवाया जाए |
3. कोटला झील का लगभग 500 एकड़ में विस्तार किया जाए |
4. मेवात कैनाल का कार्य जल्द शुरू करवाया जाए |
5. नूहं में हुडा द्वारा जमीन अधिग्रहण कर सेक्टर विकसित करवाए जाए |
6. नूहं से पलवल, नूहं से होडल व् बडकली से होडल सड़क चौडीकरण का कार्य जल्द शुरू करवाया जाए |
7. नूहं में यूनिवर्सिटी का निर्माण करवाया जाए
8. नूहं में सैनिक बोर्ड का कार्यालय बनवाया जाए |
9. गुरुग्राम से नूहं तक मेट्रो रेलवे लाइन बिछवाई जाए |
10. सेना में अन्य रेजिमेंट की तरह मेव रेजिमेंट भी स्थापित किया जाए |
11. मेवात कैडर के अंदर वरिष्ठता के आधार पर भर्ती कराई जाए |
12. नूहं जिले में एक कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित किया जाए |
13. गुरुग्राम से अलवर तक रेलवे लाइन बिछाई जाए |
14. ड्राईवर अधिनियम पर पुनर्विचार किया जाए, क्योंकि नूहं में लगभग 80 प्रतिशत लोग ड्राईवर हैं|
15. नगीना से तिजारा रोड का कार्य जल्द पूरा करवाया जाए |
16. मरोड़ा में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर कट मंजूर करवाया जाए, ताकि तिजारा को सीधा जोड़ा जा सके |
17. नूहं में मेव भवन/ चौपाल का निर्माण करवाया जाए |
18. आकेडा, कोटला आदि गावों की उपजाऊ भूमि जिसमे किसान पानी भराव के कारण (लगभग 2 हजार एकड़) फसल नहीं उगा सके, ऐसे सभी किसानो को मुआवजा दिलवाया जाए |
19. मेवात मॉडल स्कूलो को फिर से मेवात विकास एजेंसी (MDA) के अधीन किया जाए, ताकि स्कूलो की हालत के साथ साथ शिक्षा का स्तर भी सुधारा जा सके |
20. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ साथ चिलावली- जयसिंहपुर से बारे-बाजिदपुर तक पेर्रल सर्विसे रोड की तर्ज पर सड़क निर्माण करवाया जाए |
21. खडं नगीना के गावं भादस में गर्ल्स स्कूल को सीनियर सेकेंडरी तक अपग्रेड करवाया जाए |
उक्त मांगो को पूरा करवाने का राज इंद्रजीत सिंह ने वादा किया है करते हुए कहा कि मेवात इलाके की सभी मांगों को पूरा करवाने के लिए यदि प्रधानमंत्री से भी बात करनी पड़ी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।
राव इंद्रजीत सिंह के बयानों से मेवात की जनता के चेहरे पर खुशी नजर आई।
सद्भावना समारोह में उमड़े जनसैलाब ने साबित कर दिया कि इस बार लोकसभा चुनाव में मेवात की जनता का भरपूर प्यार मिलेगा तथा मेवात से भारी वोट प्राप्त करेंगे ।