मानव रचना में 17वें क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
- 17वां मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज शुरू; 24 कॉरपोरेट टीमें ग्रैंड ट्रॉफी के लिए करेंगी मुकाबला
- डॉ. प्रशांत भल्ला और डॉ. अमित भल्ला ने किया समारोह का उद्घाटन
- सोनी इंडिया और एकॉर्ड हॉस्पिटल के बीच खेला गया पहला मैच
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 17वें कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज का शुभारंभ शनिवार को किया गया। इस साल दिल्ली-एनसीआर से 24 प्रमुख कॉरपोरेट टीमें क्रिकेट के मैदान में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में एमआरईआई के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, डीजी एमआरईआई डॉ. एनसी वाधवा, खेल निदेशक एमआरईआई श्री सरकार तलवार, उपकुलपति एमआरयू डॉ. आईके भट, हैड एल्युमनाई रिलेशंस एंड इंटरनेशनल अफेयर्स सान्या भल्ला, एकॉर्ड हॉस्पिटल से डॉ. प्रबल रॉय सहित संस्थान के कई गणमान्य व्यक्ति और सभी 24 कॉरपोरेट टीमों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस मौके पर डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा, “मानव रचना में खेलों के प्रोत्साहन के लिए हर स्तर पर काम किया जाता है। 17वें क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ है और हम दिल्ली-एनसीआर की कॉरपोरेट टीमों की मेज़बानी करने से बेहद खुश हैं। इस कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज का मकसद उद्योगों और शिक्षाविदों के बीच दूरी को कम करना और मेलजोल बढ़ाना है।“
डॉ. अमित भल्ला ने भाग लेने वाली टीमों को बधाई देते हुए कहा कि, “हर साल हमें इस पल का इंतज़ार रहता है। केवल 8 टीमों के साथ शुरु हुआ कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज का ये सफर आज 24 टीमों की भागीदारी तक पहुंच चुका है, इससे आने वाले सालों को लेकर हमारी उम्मीदें बढ़ गई हैं।“
श्री सरकार तलवार ने कहा कि, “ कॉरपोरेट क्रिकेट के दौरान सर्दी होने के बावजूद सुबह इस मैदान पर हम जो ऊर्जा महसूस करते हैं, वही हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। जिस उत्साह और जोश के साथ सभी टीमें खेलती हैं उनसे हमें इन खेलों के प्रतिनिधित्व के लिए खुशी मिलती है।“
टूर्नामेंट का पहला मैच एकॉर्ड हॉस्पिटल और सोनी इंडिया के बीच खेला गया। इसमें सोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। सोनी इंडिया की टीम ने 16.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी एकॉर्ड हॉस्पिटल की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 8.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। एकॉर्ड हॉस्पिटल से अंकित राणा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
इस बार 2024 में होने जा रहे टूर्नामेंट में दिल्ली-एनसीआर से 24 प्रमुख कॉरपोरेट टीमें हिस्सा लेकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। इनमें मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड (गुरुग्राम), जेसीबी इंडिया लिमिटेड (बल्लभगढ़), टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (नोएडा), हीरो मोटोकॉर्प इंडिया लिमिटेड (गुरुग्राम), होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड (गुरुग्राम), वेव इंफ्राटेक (नोएडा), एसईसी – आरजेएमटी इंजीनियरिंग (फरीदाबाद), सर्वोदय हॉस्पिटल (फरीदाबाद), नॉर-ब्रेमसे (पलवल), एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (फरीदाबाद), एकॉर्ड हॉस्पिटल (ग्रेटर फरीदाबाद), मीडिया इलेवन (दिल्ली), मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (फरीदाबाद), एनएचएआई (दिल्ली) , आज तक (दिल्ली), इंडियन ऑयल (आरएंडडी) फरीदाबाद, सोनी इंडिया लिमिटेड (दिल्ली), जागरण ग्रुप (नोएडा), बेन एंड जीएडब्ल्यूएस (दिल्ली), केपीएमजी (गुरुग्राम), (गुरुग्राम), मैनिटौ इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (नोएडा), पाइनलैब प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम), आरईपीएल ग्रुप (नई दिल्ली) और सुजुकी मोटरसाइकिल (गुरुग्राम) शामिल हैं।
चैलेंज के पहले फेज़ में लीग मैच होंगे, इसके बाद नॉकआउट मैच खेले जाएंगे। जनवरी से मार्च तक हर वीकेंड प्रतिभागियों के बीच कुल 47 मैच खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में 16 मार्च 2024 को सेमीफाइनल और 23 मार्च 2024 को फाइनल मुकाबला आयोजित होगा।