डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन ने किया जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन
- नई कार्यकारिणी का किया गठन
- सर्वसम्मति से हरी प्रेम बने जिला प्रधान
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं वी.एस.एफ.आई द्वारा आंदोलन के 570 वे दिन जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान पवन रावत ने की और मंच का संचालन पूर्व महासचिव महेश शर्मा ने किया। जिला स्तरीय सम्मेलन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से हरी प्रेम को जिला प्रधान, ओमप्रकाश डागर को जिला सचिव, राकेश कुमार को वरिष्ठ उप प्रधान, अजीत सिंह को कैशियर, देवकरण को मुख्य सलाहकार, मुकेश कुमार को संगठन सचिव, शेर सिंह को ऑडिटर, पवन रावत को प्रेस सचिव, रविंद्र तेवतिया व हबीब खान को उप प्रधान तथा शेर सिंह को सह सचिव पद के लिए निर्वाचित किया गया है। इस मौके पर राज्य प्रधान विजेंद्र सिंह बेनीवाल, महासचिव रामफल, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान राजवेल देशवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे एवं सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव योगेश शर्मा व हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन 41 के राज्य उप प्रधान राकेश तंवर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। इसी दौरान डी.वी.ए हरियाणा जिला फरीदाबाद के प्रधान नरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। इस मौके पर नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने संगठन को आस्वस्थ किया कि वह जल्द ही साथियों से संपर्क तेज करते हुए पंचकूला में चल रहे धरने को तन मन धन से और अधिक सहयोग करते हुए आंदोलन को मजबूती प्रदान करेंगे और संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरेंगे। सम्मेलन के दौरान जिला के साथियों द्वारा 21000 रुपए संघर्ष फंड में आर्थिक सहयोग दिया गया और मौके पर ही महेश शर्मा द्वारा 11000 रुपए संघर्ष फंड में देने का ऐलान किया। सम्मेलन के दौरान सतीश कुमार, वीरपाल, सुभाष, प्रदीप, योगेश, रण सिंह, देवकरण, समुद्र, चंदन सिंह, धर्मपाल व अन्य मौजूद रहे।