पलवल के ऑटो चालकों ने फरीदाबाद पुलिस द्वारा किए जा रहे चालानों को लेकर की हड़ताल 

0

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल जिले के ऑटो चालक फरीदाबाद पुलिस द्वारा किये जा रहे भारी भरकम चालानों के विरोध में ऑटो का पहिया बंद कर हड़ताल पर बैठ गए। उनका कहना है की पुलिस का इस तरह उनपर सितम जारी रहा तो वो सड़कों पर आ जायेंगे उनकी आजीवका खतरे में आ जाएगी।ऑटो चालकों का कहना है की वो पिछले लम्बे अरसे से इसी रुट पर ऑटो चलाकर अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहें है लेकिन इस तरह से उन्हें कभी प्रताड़ित नहीं किया गया जैसे अब किया जा रहा है। 

ऑटो चालकों का कहना है की जैसे ही वो पलवल जिले की सीमा से फरीदाबाद बल्लभगढ़ की सीमा में ौटों लेकर एंट्री कर रहें है तो तुरंत पुलिस द्वारा उनका भरी भरकम हजारों की राशि में चालान किया जा रहा है। उनका कहना है की न केवल चलते हुए ऑटो बल्कि एक साइड खड़े ौटों का भी पुलिस द्वारा चालान किया जा रहा है। ऑटो चालकों ने कहा की एक भी ऑटो चालक ऐसा नहीं है जो धनाढ्य हो बल्कि सभी ने अपने परिवार का भरण पोषण करने हेतु लाखों रुपयों के लोन पर ऑटो ले रखें है अगर इस तरह से हजारों के चालान होंगे तो फिर उनका गुजारा कैसे होगा कहा से उनकी आजीवका चलेगी कहाँ से लोन की किस्तें भर पाएंगी क्योँकि जब इतने बड़े बड़े चालान होंगे तो उनकी आर्थिक दशा पूर्णतया अस्त व्यस्त हो जाएगी। ऑटो चालकों का कहना है की अगर इस तरह उनके इतने बड़े बड़े चालान ही करने है तो वो ौटों चलाना बंद कर देंगे सरकार उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *