होडल के गांव सराय खटेला पहुंची संकल्प रथ यात्रा 

0

स्वास्थ्य और आयुष विभाग के चिकत्सकों द्वारा लोगों को दवाईयां वितरित की गई 

city24news@ऋषि भारद्वाज
होडल भारत वर्ष का सम्पूर्ण विकास के उद्देश्य से चलाई गई संकल्प रथ यात्रा निश्चित रूप से कारगर साबित हो रही है। यह रथ यात्रा जिला के गांवों से गुजरती हुई लगातार आगे बढ़ रही है। संकल्प यात्रा दिन रोज होडल के आठ गांवों तक अपनी पहुंच बनाकर कवर कर रही है। रथ यात्रा के साथ एक ओर जहां जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग अपने-अपने स्टॉल स्थापित करके गांव के लोगों को सरकार की योजनाओं व नीतियों और सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य और आयुष विभाग के चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टॉफ ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाएं वितरण का कार्य करता हुआ देखने को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीण उत्साह पूर्वक उसका स्वागत कर रहे हैं। यह रथ यात्रा बडौली खंड के गांव नगलिया, होडल खंड के गांव, सराय खटेला में  पहुंची। गांव सराय खटेला में विधायक होडल के प्रतिनिधि राहुल नायर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रथ यात्रा कार्यक्रम का संचालन किया। इस रथ यात्रा में ग्रामीण विभागों के स्टॉलों पर जाकर योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और योजना का पात्र पाए जाने पर लाभान्वित भी हो रहे हैं। इन संकल्प यात्राओं में ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान-पत्र, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन क्रेडिट कार्ड, बैंक लोन जैसे विभिन्न कार्य मौके पर ही किए जा रहे हैं। साथ ही कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को ड्रोन की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन कर देने से इसका लाभ पात्र लोगों को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हर नागरिक को लाभ देने के लिए यह संकल्प यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंच रही हैं। इस बीच कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया। कार्यक्रमों के दौरान मुख्य अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्कूली बच्चों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, खिलाडियों व कलाकारों को सम्मानित किया और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को घरेलू गैस कनेक्शन भेंट किए। मुख्य अतिथियों ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों से फीडबैक भी लिया। संदीप चौहान ने बताया कि सॉयल हेल्थ कार्ड के माध्यम से खेती करते है। सोयल हेल्थ कार्ड के माध्यम से फसलों में जिंक,पोटाश व नाइट्रोजन डालते है। इससे अच्छी पैदावार हो रही है। किसान लाला राम ने बताया कि जैविक खेती कर रहे है।  जैविक खेती से फसल की गुणवत्ता में सुधार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *