बीच बाजार हाई टेंशन तार टूटा : गाय की दर्दनाक मौत

0

city24news@संजय राघव
सोहना | विद्युत विभाग की लापरवाही मानव के साथ बेजुबान पशुओं के जान के दुश्मन बने हुए हैं ।ऐसा ही मामला सोहना के देवीलाल स्टेडियम के समीप देखने को मिला जहां पर एक हाई टेंशन तार टूट कर जमीन पर बैठी गाय पर जा गिरा व गाय की दर्दनाक मौत हो गई। बिजली का हाई टेंशन  का तार टूट जाने के बाद भी करीब 15 मिनट तक इन तारों में हाई टेंशन करंट गुजरता रहा विभाग के पास फोन करने के बाद लाइन को काटा गया। तब जाकर गाय के ऊपर से उसे तार को हटाया गया ।गनीमत यह रही की स्टेडियम के सामने दुकानों पर काफी भीड़ रहती है उसके कुछ स्थानों पर गाड़ियां खड़ी थी लेकिन वह तार गाड़ियों पर नहीं पड़ा जिससे यह हादसा टल गया। दुकानदारों का कहना है कि इन तारों की शिकायत कई बार वह विद्युत विभाग से कर चुके हैं लेकिन शिकायत के बावजूद भी इस हाई टेंशन तार को सही नहीं किया गया। जिस कारण यह हादसा विभाग की लापरवाही से घटित हुआ है इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर परिषद के कर्मचारियों को बुलाकर मृतक गाय को उठवाया

मामला सोहना के देवीलाल स्टेडियम के समीप का है जहां पर दोपहर करीब 2:00 बजे एक बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर जमीन पर गिरा जिसकी चपेट में एक गाय आ गई गाय ने तड़प तड़प कर अपनी जान दे दी। तार के टूट जाने से आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए उन्होंने विद्युत विभाग में फोन किया। करीब 15 मिनट तक तार में हाई टेंशन करंट गुजरता रहा लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा गठित हुआ है कई बार शिकायत के बावजूद भी विभाग के कर्मचारी इन शिकायतों पर कोई भी अमल नहीं करते वहीं दूसरी तरफ मौके पर मौजूद गौ रक्षको ने बताया कि अभी हाल में पहले भी एक गाय की मौत टूटे तार की वजह से हुई है। अगर विभाग इस तरफ ध्यान नहीं देगा तो जल्दी उनके खिलाफ गौ रक्षक आंदोलन चलाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *