दुष्यंत चौटाला ने की करोड़ों रूपये के परियोजनाओं की घोषणा

0
  •  डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बागोत-खेड़ी तलवाना व उन्हाणी  में करोड़ों की परियोजनाओं को पूरा करवाने की घोषणा की
  •  गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर, बाइक व डीजे के साथ किया है अभूतपूर्व स्वागत

city24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के कनीना के गांव खेड़ी,बागोत व उन्हाणी पहुंचने पर ग्रामीणों ने बाइक,ट्रैक्टर व पुष्प वर्षा कर  अभूतपूर्व स्वागत किया | डिप्टी सीएम ने बस स्टैंड बाघोत से शिव मंदिर बागेश्वर धाम तक डबल रोड, बैकं शाखा खोलना, गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज डाले जाने,तालाब का सौन्दर्यीकरण करने , खेल स्टेडियम में सुविधाये बढ़ाने,ई- लाइब्रेरी खोलने, गौशाला मे टीनशैड लगाने , मेला मैदान को पक्का करने, करना, ढाणी में बिजली-पानी कनेक्शन देने ,गांव में पंचायत सचिवालय भवन बनाने की घोषणा की | इससे पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी पर सेहलंग-बागोत के बीच वाहनों के प्रवेश मार्ग को लेकर कट बनवाने की घोषणा की | कट की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले 10 महीने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं | डिप्टी सीएम ने कहा, एनएचएआई के अधिकारियों को बुलाकर हाईवे से कट दिलाने की कोशिश करेंगे । इस बारे में उन्होंने धरनारत ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल को भी दिल्ली बुलाया है जिससे अधिकारियों के साथ बैठाकर कट का हल निकाला जा सके | समारोह के बाद  जेजेपी के युवा हल्का प्रधान महीपाल नंबरदार के आवास पहुंचे | उनके साथ जेजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाडी, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष सुविधा शास्त्री, हल्का अध्यक्ष कुलदीप यादव, युवा जिलाध्यक्ष युद्धवीर,सरपंच राजेंद्र, संदीप चौधरी,सन्नी यादव सरपंच हरिओम पोता, कार्यालय सचिव नवीन राव,जोनी तंवर, नवीन उन्हानी, लोकेन्द्र नंबरदार पोता, करन सिंह शास्त्री, विकास एडवोकेट,अशोक गुर्जर थे |

 उन्हानी गांव में दुष्यंत चौटाला ने कम्युनिटी सेंटर बनाने,खेल मैदान की चार दीवारी बनाने, जिम हॉल बनाने,गांव की फिरनी तथा खेतों के कई कच्चे रास्ते पक्के करने, पार्क बनाने,पुल बनाने, स्ट्रीट सोलर लाइट लगाने सहित अनेको घोषणाएं की  |

 खेड़ी तलवाना में उन्होंने बाबा भोलागिरि महाराज धाम पर माथा टेका | मंदिर कमेटी के प्रधान कैप्टन ओमपाल सिंह, ओमप्रकाश चौहान,कैप्टन रामवतार,जेजेपी के शिबु जेलदार, सेवानिवृत्ति हेड क्लर्क मोती कुमार लाट्टा ने उनका स्वागत किया | वहां पर उन्होंने  नवनिर्मित भवन का रिबन काटकर  उद्घाटन किया |एड्वोकेट मनदीप सिंह ने कहा की द्वितीय विश्व युद्ध से लेकर अब तक खेती के सैनिकों ने अद्वितीय साहस का परिचय दिया है | डिप्टी सीएम ने गांव खेड़ी में ई -लाईब्रेरी बनाए जाने,जिमहाल व कुश्ती मैट उपलब्ध करवाने, वाटर सप्लाई सुविधा देने, स्कूल में एनसीसी लागू करने, पशु अस्पताल को अपग्रेड करने, खेड़ी से झाड़ली, खेड़ी से पाथेड़ा लिंक रोड बनवाने की घोषणा की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *