महिमा शर्मा बनी एनएसएस शिविर की सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका

0
  • सात दिवसीय शिविर में महिमा शर्मा चुनी गयी बेस्ट वालंटियर
  • शिविर हमें टीम भावना सिखाता हैं – मुख्य अतिथि बीआरसी दीप्ति बोकन 

city24news@ब्यूरो
बल्लभगढ। आज राजकीय कन्या  वरिष्ठ मध्य्मिक विद्यालय जैकबपुरा जिला  गुरुग्राम के प्रांगण में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा  योजना ईकाई कैंप का  शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार कण्व द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना  ईकाई की अधिकारी श्रीमती स्नेह ,प्रवक्ता जीव विज्ञान ने 55 सवंसेवी और सातों  दिन  की विभिन्न गतिविधियों  से अवगत कराया ।  शिविर सातवें एवं शिविर के अंतिम दिन हमारे मुख्य अतिथि बीआरसी गुरुग्राम दीप्ति बोकन  मुख्यातिथि का विद्यालय परिवार ने फूल मालाओं से सम्मान किया । बीआरसी दीप्ति बोकन ने इस शिविर में अपना समय देने वाले  अर्थशास्त्र प्रवक्ता सीमा रानी, हिन्दी प्रवक्ता बिन्दु दक्ष व ओमवीर जी का सम्मान किया । शिविर की बेहतरीन स्वयंसेविका का चयन किया जिसका नाम महिमा शर्मा है । बीआरसी दीप्ति बोकन और विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व ने सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका पुरस्कार से सम्मान किया। बच्चो ने अतिथियों को स्वागतम् गीत और नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि दीप्ति बोकन ने बच्चों का उनके कार्य के प्रति जोश बढ़ाया और उन्हें उपहार बांटे । यह पूरा कार्यक्रम प्रधानाचार्य श्री सुशील कण्व जी की देखरेख में व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा गुरुग्राम हरियाणा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी स्नेह जीव विज्ञान प्रवक्ता के मार्गदर्शन व अगुवाई में चल रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *