एवीटी ने एक अवैध असलहाधारी को किया गिरफ्तार
city24news@रोबिन माथुर
हथीन एवीटी स्टाफ की टीम ने आलीमेव गांव के एक युवक को अवैध देसी कट्टा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त जानकारी देते हुए हथीन एवीटी स्टाफ के इंचार्ज दीपक गुलिया ने बताया कि स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल मुनफेद टीम के साथ बराए क्राइम गस्त पड़ताल कोट गांव के बस अड्डा पर मोजूद था कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि निशार निवासी आलीमेव के पास अवैध हथियार है, जोकि इस समय सवारी के इन्तजार मे कहीं जाने के लिए कोट से आली गांव के लिए जाने वाली सडक के टी पांइट पर खडा हुआ है। जिसने काले रंग टी शर्ट वा नीली जिन्स की पेन्ट पहन रखी है। अगर तुरंत रेड की जाए तो वह अवैध हथियार सहित पकड में आ सकता है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल मुनफेद ने टीम के साथ बताए गए स्थान पर रेड की तो एक युवक पुलिस पार्टी को देख भागने लगा। जिसे स्टाफ की टीम ने दौड़कर काबू किया और उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम निशार उर्फ लंगडा निवासी आलीमेव थाना बहीन जिला पलवल बतलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित थाना बहीन में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।