भारत का सम्पूर्ण विकास संकल्प रथ यात्रा का उद्देश्य : विधायक दीपक मंगला

0
  • रथ यात्रा एक दिन में जिला के आठ गांवों तक बना रही है अपनी पहुंच
  • स्वास्थ्य व आयुष विभाग का पैरामैडिकल स्टॉफ कर रहा है लोगों के स्वास्थ्य की जांच
  • विभागीय स्टॉलों पर योजनाओं की जानकारी व लाभ लेते नजर आ रहे हैं ग्रामीण

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | भारत वर्ष का सम्पूर्ण विकास के उद्देश्य से चलाई गई संकल्प रथ यात्रा निश्चित रूप से कारगर साबित हो रही है। यह रथ यात्रा जिला के गांवों से गुजरती हुई लगातार आगे बढ़ रही है। संकल्प यात्रा दिन रोज जिला पलवल के आठ गांवों तक अपनी पहुंच बनाकर कवर कर रही है। रथ यात्रा के साथ एक ओर जहां जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग अपने-अपने स्टॉल स्थापित करके गांव के लोगों को सरकार की योजनाओं व नीतियों और सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य और आयुष विभाग के चिकित्सक तथा पैरामैडिकल स्टॉफ ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाएं वितरण का कार्य करता हुआ देखने को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीण उत्साह पूर्वक उसका स्वागत कर रहे हैं। गुरुवार को यह रथ यात्रा बडौली खंड के गांव नगलिया, सोलडा व होडल खंड के गांव गोपालगढ, सराय खटेला तथा हथीन खंड के गांव भूडपुर, रूपनगर नाटौली, पहाडपुर में पहुंची। बडौली खंड के गांव नगलिया व सोलडा में विधायक दीपक मंगला और होडल खंड के गांव गोपालगढ में एसडीएम रणवीर सिंह व गांव सराय खटेला में विधायक होडल के प्रतिनिधि राहुल नायर तथा हथीन खंड के गांव भूडपुर, पहाडपुर एवं रूपनगर नाटौली में विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रथ यात्रा कार्यक्रम का संचालन किया। इस रथ यात्रा में ग्रामीण विभागों के स्टॉलों पर जाकर योजनाओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और योजना का पात्र पाए जाने पर लाभान्वित भी हो रहे हैं। इन संकल्प यात्राओं में ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान-पत्र, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पशुपालन क्रेडिट कार्ड, बैंक लोन जैसे विभिन्न कार्य मौके पर ही किए जा रहे हैं। साथ ही कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को ड्रोन की जानकारी दी जा रही है। आज परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन कर देने से इनका लाभ पात्र लोगों को घर-द्वार पर ही मिल रहा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का हर नागरिक को लाभ देने के लिए यह संकल्प यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंच रही हैं। इस बीच मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि सरकार की योजनाओं से जो व्यक्ति किसी कारणवश वंचित रह गया था, उन्हें मौके पर ही योजनाओं का लाभ देने का सरकार का लक्ष्य है। कार्यक्रमों के दौरान मुख्य अतिथियों ने उत्कृष्टï कार्य करने वाली स्कूली बच्चों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, खिलाडिय़ों व कलाकारों को सम्मानित किया और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को घरेलु गैस कनैक्शन भेंट किए। मुख्य अतिथियों ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों से फीडबैक भी लिया। इस अवसर पर एसडीएम रणवीर सिंह, तहसीलदार संजीव नागर, सराय खटेला सरपंच इरसाद खान, नगलिया से सुखविंदर सिंह, गोपालगढ सरपंच संजय चौहान, भूडपुर सरपंच मुखत्यार सहित अन्य गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed