नगर पालिका के निर्माण कार्यों में हुई आर्थिक अनियमितताओं की जांच शुरू

0

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | वर्ष 2015 में हथीन नगर पालिका में हुई आर्थिक अनियमितताओं की जांच विजिलेंस अधिकारी कंवर सिंह ने  हैडक्वार्टर पर बुलाकर की है। विजिलेंस अधिकारी ने तत्कालीन सचिव राकेश, पालिका अभियंता राजपाल एवं जूनियर आबिद को बुलाकर जांच की। हथीन नगर पालिका के सचिव देवेंद्र कुमार को रिकॉर्ड सहित बुलाया। जांच अधिकारी ने सम्बन्धित स्टाफ से बुधगिरी चौक पर हुए काम के बारे में पूछताछ की। इस संदर्भ में वार्ड नम्बर 7 निवासी देवेंद्र ने उच्च अधिकारियों को शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि बुधगिरी चौक पर डी-प्लान के तहत एक लाख 48 हजार 920 रुपए के बजट से टाइल लगाने का कार्य किया गया। जिसका रिकॉर्ड में इंद्राज मेजरनेंट बुक नम्बर एक में दर्ज है। इसी कार्य को नगर पालिका से कागजों में प्रस्ताव कराकर टेंडर छोड़ा गया। इस कार्य को 3 लाख 40 हजार रुपए में छोड़ा गया। जिसका फर्जी बिल बनाकर 3 लाख 17 हजार 68 रुपए निकाल लिए गए। इसकी प्रतिभूति की राशि जो रोकी गई थी बाद में 29 जून 2017 को निकाल दी गई। शिकायतकर्ता ने इस संदर्भ में मुख्य सचिव को शिकायत की थी। एक ही काम के दो बार के भुगतान निकालने का यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। पिछले 6 वर्षों से इस मामले की जांच जारी रही है। अब पुनः अर्बन लोकल बॉडीज विभाग के विजिलेंस अधिकारी ने जांच की है। जिससे हड़कम्प मच गया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिना काम किए फर्जी बिल बनाकर भुगतान निकाला गया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *