पाटखोरी में किया गया एनएसएस का शुभारंभ,
फिरोजपुर झिरका:- खंड के गांव पाटखोरी में एनएसएस के कैंप का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य परवीन सैनी ने किया। उन्होंने एनएसएस के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को छात्र जीवन से ही समाज के प्रति अपने सेवा भावना का विकास करें, अगर एक नागरिक के रूप में छात्र विद्यार्थी जीवन से ही समाज के प्रति सेवा भावना का विकास करेंगे तो इसके परिणाम देश और समाज के लिए सकारात्मक होंगे।
एक अच्छा नागरिक बनने के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान काफी नहीं है बल्कि विद्यार्थियों को चहुंमुखी विकास का प्रयत्न करे। एनएसएस की स्कूल इकाई के इंचार्ज पदम सिंह ने छात्रों को कैंप के रूल रेगुलेशन समझाए तथा बताया कि 7 दिन तक चलने वाले कैंप में किन किन गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर के रखरखाव में अपनी भागीदारी निभाते हुए अस्त व्यस्त वस्तुओं को सहेजकर रखा था तथा साफ सफाई कर कैंपस को साफ सुथरा बनाया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य परवीन सैनी के अलावा, एनएसएस इकाई के इंचार्ज पदम, सुरेश कुमार प्रवक्ता, जाकिर हुसैन, सहित दर्जनों छात्र व छात्राएं उपस्थित थे।