14 मार्च को नूंह में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह के चेयरमैन डॉ. सुशील कुमार गर्ग की अध्यक्षता में आगामी 14 मार्च 2026 को जिला नूंह स्थित न्यायालय परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत न्याय को सरल, सुलभ एवं जन-मैत्री बनाने का एक प्रभावी माध्यम है। इसमें आपसी सहमति और संवाद के जरिए विवादों का त्वरित, शांतिपूर्ण एवं स्थायी समाधान किया जाता है। लोक अदालत के माध्यम से लंबित मामलों का एक ही दिन में निपटारा संभव होता है, जिससे नागरिकों के समय और संसाधनों की बचत होती है।

उन्होंने जिला के समस्त वादकारियों, अधिवक्ताओं, बैंकों एवं विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों से अपील की कि वे 14 मार्च को आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने विवादों का सौहार्दपूर्ण समाधान प्राप्त करें।

इच्छुक व्यक्ति अपने मामलों के पंजीकरण हेतु समय रहते जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, जिला न्यायालय नूंह अथवा अपने नजदीकी विधिक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। डॉ. गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत केवल विवादों के निपटारे का मंच ही नहीं है, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द, आपसी विश्वास और न्याय की सशक्त परंपरा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *