कुरुक्षेत्र के गांव उमरी में संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई, नूंह से सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | कुरुक्षेत्र के गांव उमरी में आज संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उपस्थित रहे। समारोह में प्रदेशभर से श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर संत रविदास जी के जीवन और उनके सामाजिक समरसता, समानता तथा भाईचारे के संदेश पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज को जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा दी। उनका जीवन आज भी समाज को एकता और सद्भाव का संदेश देता है।
जिला नूंह की ओर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक गंगादान डागर उपाध्यक्ष, बीजेपी नूंह तथा सह-संयोजक वीर सिंह मामलिका अपने साथियों सहित कुरुक्षेत्र पहुंचे। श्रद्धालु बसों में भजन-कीर्तन करते हुए समारोह स्थल तक पहुंचे, जिससे पूरे मार्ग में भक्तिमय माहौल बना रहा।
गांव खेड़ा खलीलपुर से शीशराम नागर, पंचायत मांडीखेड़ा से मेंबर मुकेश, मंडल अध्यक्ष मनीराम, एससी मोर्चा उपाध्यक्ष धनीराम मेवली, खोड़ बसई के सरपंच परविंदर सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। जिला नूंह की ओर से सैकड़ों लोग दो बसों और पांच गाड़ियों में सवार होकर समारोह स्थल पर पहुंचे।
समारोह के दौरान भजन-कीर्तन, प्रवचन और सामाजिक एकता के संदेशों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। अंत में सभी ने संत रविदास जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
