स्वास्थ्य निरीक्षक की सेवानिवृति पर अस्पताल कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षक राजकुमार चौहान 32 वर्ष की सेवा के बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। वे पीएचसी भोजावास में कार्यरत थे तथा सेवाकाल के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर सेवाएं दी। उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उप नागरिक अस्पताल कनीना के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेणू वर्मा
ब्हुउद्देशिय कार्यकर्ता अनिल रसूलपूरियां, डॉ. नेहा एवं डॉ. दिनेश द्वारा राजकुमार चैहान को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुकेश चौहान,,मुकेश बाई, गुलाब सिंह, मा. सूरत सिंह, शारदा, सुशीला, कमलेश, राजकुमारी, राजेश, अमरजीत, प्रवीण, जयश्री सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
