महर्षि दयानंद की जयंती पर किया यज्ञ का आयोजन
city24news@रोबिन माथुर
हथीन। महर्षि दयानंद की 200 वीं जयंती के उपलक्ष में पहले कौंडल गांव में बलराम की पुण्यतिथि के अवसर पर यज्ञ किया गया। जिसमें शेरसिंह, चरण सिंह तेवतिया, सूबेदार घासीराम, हरबंस शास्त्री, ओमप्रकाश पांचाल, धौरसिह आर्य, सतवीर व अन्य लोग पहुंचे और बलराम को याद किया। उसके बाद दूसरा 21 कुंडीय यज्ञ देव दयानंद पब्लिक स्कूल मंडनाका के प्रांगण में किया गया।
जिनमें ब्रह्मा डॉक्टर युद्धवीर आर्य रहे जो पतंजलि के जिला यज्ञ प्रभारी हैं। इस मौके पर महर्षि दयानंद के बताए हुए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी गई की किस प्रकार महर्षि दयानंद ने पाखंड और आडंबर को मिटाकर वेदों की ओर लौटो का नारा दिया। निश्चित रूप से आज इन विद्यालयों में संस्कार और पढ़ाई दोनों कार्य किया जा रहे हैं ऐसे ही विद्यालयों की आज आवश्यकता है। क्योंकि सभी अपने बच्चों को गुरुकुल में नहीं पढ़ा सकते और गुरुकुलों की संख्या भी कम रह गई है इसलिए हमें विद्यालयों को ही गुरुकुल बनाना होगा। इस अवसर पर युवा जिला प्रभारी वीरपाल ने अपना उद्बोधन दिया और देशभक्ति गीत के द्वारा युवाओं और बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत की।