भारतीय ओलम्पिक संघ अध्यक्षा पी टी उषा के पति पूर्व कबड्डी खिलाड़ी वी श्रीनिवासन को एथलेटिक्स हरियाणा ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
City24News/ओम यादव
हिसार | सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल हरियाणा ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 67वर्षीय वी श्रीनिवासन अपने समय के बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी रहे और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी आई एस एफ) के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर थे।
वी श्रीनिवासन का हृदयाघात के चलते हुए शुक्रवार को निधन हो गया। वह शांत प्रवृत्ति एवं सभी क्षेत्रों में सभी का सहयोग करने में तत्पर रहते थे। भारतीय ओलम्पिक संघ अध्यक्ष पी टी उषा से उनके दाम्पत्य जीवन की शुरुआत 25 अप्रैल 1991 में हुई। शादी होने के बाद पी टी उषा के एथलेटिक्स क्षेत्र में उषा स्कूल आफ एथलेटिक्स में अहम भूमिका निभाकर अपनी सक्रियता जारी रखी और खेल जगत में पी टी उषा की प्रत्येक उपलब्धि के पीछे शांत शक्ति बनकर अडिग रहे।
वी श्रीनिवासन के निधन पर हनुमान सिंह भादू वरिष्ठ उपाध्यक्ष एथलेटिक्स हरियाणा,राजकुमार मिटान एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ग्रीवेंस कमेटी सदस्य, एथलेटिक्स हरियाणा अध्यक्ष दिलबाग सिंह और प्रदीप मलिक महासचिव ने शोक संवेदना प्रकट कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
