बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने वाला शिक्षक दम घुटने से हुआ मूर्छित

0

-देवदूत बने प्राचार्य की सूझबूझ से बची जान
– पीएम श्री  विद्यालय खेड़ी तलवाना का शिक्षक पीजीआईएमएस रोहतक में  उपचाराधीन
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | विद्यार्थियों को बंद कमरे में अंगीठी जलाकर न सोने देने की शिक्षा देने वाले शिक्षक की उस समय सांसे अटक गई जब वह स्वयं सर्दी से बचने के लिए अंगीठी को बंद कमरे में रखकर सो गया। बृहस्पतिवार को घटित इस पूरे प्रकरण में प्राचार्य देवदूत बने जिनकी सूझबूझ के चलते शिक्षक का दम घुटने से बाल-बाल बच गया। कनीना उपमंडल के गांव खेड़ी तलवाना स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अंग्रेजी विषय का शिक्षक शैलेश मेहता सुबह साढ़े 9 बजे की प्रार्थना सभा में उपस्थित न हुआ तो प्राचार्य धर्मबीर सिंह ने उनके मोबाइल पर बार-बार कॉल की लेकिन कोई रिस्पांस न मिलने पर उन्होंने विद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेंद्र सिंह को उनके कमरे पर भेजा। जिसने जाकर देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी कोई आवाज सुनाई नहीं दे रही थी। कर्मचारी ने तत्परता से वापस लौटकर सारे हालात प्राचार्य को बताए। प्राचार्य धर्मबीर ने मामले की गंभीरता समझते हुए चार अन्य स्टाफ सदस्यों को कर्मचारी के साथ भेजकर कर कमरे का दरवाजा तोड़ने को कहा। उन्होंने दरवाजा तोड़ा तो शिक्षक शैलेश महता मूर्छित अवस्था में बेड पर पड़ा था। शिक्षकों ने माना की बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने पर दम घुटने से उनकी मरणासन्न हालत हुई है। शिक्षक ईश्वर सिंह, इंद्रजीत सिंह द्वारा मूर्छित शिक्षक को तत्काल कार के माध्यम से उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे पीजीआईएमएस रोहतक के रेफर कर दिया। प्राचार्य ने घटना की जानकारी शिक्षक के परिजनों को दी। जो अस्पताल पहुंच गए। रोहतक में उपचाराधीन शिक्षक की हालत में सुधार बताया जा रहा है जिसे लेकर विद्यालय के शिक्षक स्टाफ तथा परिजनों ने राहत की सांस ली है।
कनीना-बंद कमरे में अंगीठी जलाने पर मूर्छित हुआ अस्पताल में उपचाराधीन शिक्षक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *