गांव गुर्जर नंगला में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | पशुपालन एवं डेयरी विभाग, हरियाणा के अंतर्गत राजकीय पशु चिकित्सालय साकरस द्वारा गांव गुर्जर नंगला में एक पशु चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ. अजय वर्मा, पशु चिकित्सक, राजकीय पशु चिकित्सालय साकरस द्वारा आयोजित किया गया, जो विभाग के उप निदेशक डॉ. विरेंद्र सेहरावत के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान गांव के पशुपालकों के पशुओं की स्वास्थ्य जांच की गई तथा बीमार पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया। इसके अतिरिक्त पशुओं को कृमिनाशक दवाइयां दी गईं और पशुपालकों को पशुओं के संतुलित पोषण, स्वच्छता, रोगों से बचाव एवं समय पर उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
डॉ. अजय वर्मा ने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं की नियमित स्वास्थ्य जांच करवाएं तथा विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं के स्वास्थ्य स्तर को बेहतर बनाना तथा पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना है।
शिविर में गांव के अनेक पशुपालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पशुपालन विभाग द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की सराहना की।
