11 जनवरी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व परिवहन मंत्री करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
फरीदाबाद में एमडब्ल्यूबी 151 पत्रकारों को वितरण करेगी,10-10 लाख की मुफ्त दुर्घटना बीमा पॉलिसी
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | मीडिया वेलबींग एसोसिएशन के तत्वावधान में 11 जनवरी शनिवार को फरीदाबाद में प्रात: 11 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एसोसिएशन 151 पत्रकारों को मुफ्त 10-10 लाख दुर्घटना बीमा पॉलिसी वितरण करेगी तथा संगोष्ठी का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर कृष्णपाल गुर्जर (बिजली और भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री) शिरकत करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मूलचन्द शर्मा (परिवहन, उच्चतर शिक्षा व खनन मंत्री हरियाणा सरकार) करेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन के उत्तर भारत अध्यक्ष चन्द्रशेखर धरणी ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर एमडब्ल्युबी की कोर कमेटी की बैठक के बाद कई निर्णय लिए गए हैं। चन्द्रशेखर धरणी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में महासचिव सुरेन्द्र मेहता, कोषाध्यक्ष-तरुण कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योति संग, नरेश उप्पल, संजय भूटानी, भुवनेश झंडई, मनु मेहता से परिचर्चा के बाद सलाह मशवरा कर आयोजन समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिलाध्यक्ष पलवल-गुरुदत गर्ग, जिलाध्यक्ष नुह-युनिस अल्वी, पी आर विभाग के इंचार्ज सुनील सरदाना, दीपक मिगलानी व पवन चोपड़ा को शामिल किया गया है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नयनपाल रावत (विधायक), सीमा त्रिखा (विधायक), मुख्य वक्ता राजीव जेटली (मीडिया एडवायजर सीएम हरियाणा), सुदेश कटारिया (चीफ मीडिया क्वार्डिनेटर, हरियाणा सरकार, चंडीगढ़), प्रवीण अत्रेय (मीडिया सेकेट्री हरियाणा सरकार) व ज्ञानेंद्र भरतरिया, वरिष्ठ पत्रकार, दिल्ली होंगे। इस आयोजन में
चैयरमैन वेलकम कमेटी-ज्योति संग, वरिष्ठ पत्रकार-लेखक-साहित्यकार रहेंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज का चंद्रशेखर धरणी ने जताया आभार
इस मौके पर चंद्रशेखर धरणी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पत्रकारों के हितों में लिए गए फैसलों के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार वर्ग के बलिदान और योगदान को गहराई से समझते हुए जिस प्रकार से इस समाज के लिए मनोहर सरकार ने कल्याणकारी फैसले लिए, यह वास्तव में पत्रकारों को बेहद लाभान्वित करेंगे। हमेशा वंचित समाज को न्याय और अधिकार दिलवाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला पत्रकार अपने हितों की लड़ाई कभी नहीं लड़ता। इसी कारण पूर्व के सरकारों में हमेशा पत्रकार अनदेखी का शिकार रहा और पत्रकार वर्ग की आर्थिक असंपन्नता का कारण भी यही है। साथ ही चन्द्रशेखर धरणी ने प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का भी तहदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि एसोसिएशन गठन के बाद अंबाला में आयोजित संस्था के पहले कार्यक्रम में पत्रकारों के कल्याण में सदैव ततपर रहते हैं। जिससे संस्था का एक बड़ा हौसलावर्धन हुआ था और हर कदम पर पत्रकारों की आवाज को विज ने बुलंद किया है। पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अनिल विज को हमेशा देखा गया है। जब-जब जो-जो डिमांड संस्था ने सरकार के सामने रखी, एक मजबूत वकील के रूप में विज ने सरकार के सामने संस्था की पैरवी की है। जिसके परिणाम स्वरूप ही पत्रकारों को बहुत जल्द उनके अधिकार मिले हैं।