युवा संसद कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने किया संसदीय कार्यप्रणाली का हू-ब-हू प्रस्तुतीकरण

0

-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहोर में जुटे विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना ब्लाक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहोर में बृहस्पतिवार को युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिन्होंने अभिनय व विचारों के माध्यम से देश-प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया का जीवंत चित्रण किया। युवा संसद के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वच्छ लोकतंत्र व संसदीय प्रणाली की कार्यप्रणाली को हू-ब-हू प्रस्तुत किया। युवा संसद में विद्यार्थियों की प्रस्तुति सराहनीय रही। उपस्थित जनों ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास तथा प्रश्नोत्तर से तर्क-वितर्क की प्रशंसा की। बता दें कि बीते वर्ष अगस्त माह में भी इस विद्यालय में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले भर के स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता का परिणाम सितंबर माह में जारी किया गया था। जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहोर की टीम ने प्रथम, ताजपुर ने द्वितीय तथा बेरी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। बृहस्पतिवार को आयोजित प्रदेश स्तरीय इस संसद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। जो विद्यार्थियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस अवसर पर से प्रवक्ता मोहम्मद रमजान, विनोद नापा, अमित काजल, डाइट प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार,संजय कुमार शर्मा,सतीश कुमार, बाबूलाल,ईश कुमार, प्रियंका,अनूप कुमार, दयानंद, हरीश कुमार, हिम्मत सिंह, कमलेश,नीरज, सुशीला, विक्रम सिंह, करण सिंह,महेश कुमार,सुमन कुमारी, सूबेदार बलवंत सिंह उपस्थित थे।
कनीना-युवा संसद प्रतियोगिता में हिस्सा लेते विद्यार्थी तथा मंचासीन शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *