स्किल डेवलपमेंट के लिए हरियाणा सरकार की नई पहल
-आम नागरिक सरकारी आईटीआई की लाइब्रेरी व वर्कशॉप सुविधाओं का उठा सकेंगे लाभ
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा सरकार द्वारा कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण नई पहल की गई है। इसके तहत कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय हरियाणा के माध्यम से आम नागरिकों के लिए एक विशेष ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है, जिससे वे सरकारी आईटीआई की लाइब्रेरी और वर्कशॉप सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
हरियाणा सरकार निरंतर जनता के हित में कार्य कर रही है और यह पहल उसी दिशा में एक सशक्त कदम है। इस पोर्टल के माध्यम से अब आम नागरिक सरकारी आईटीआई की वर्कशॉप में उपलब्ध विभिन्न उपकरणों (इक्विपमेंट) और टूल्स का उपयोग कर सकेंगे। इसके साथ-साथ आईटीआई की लाइब्रेरी सुविधाएं भी आमजन के लिए उपलब्ध करवाई गई हैं।
कोई भी इच्छुक नागरिक इस सुविधा का लाभ ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर प्राप्त कर सकता है। यह व्यवस्था एडवांस बुकिंग के आधार पर लागू की गई है, ताकि सभी उपयोगकर्ताओं को सुविधाजनक और व्यवस्थित ढंग से सेवाएं मिल सकें तथा किसी प्रकार की असुविधा न हो।
स्किल डेवलपमेंट को मिलेगी नई दिशा
पोर्टल पर पंजीकरण के उपरांत ही नागरिक इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह पोर्टल प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट को एक नई दिशा देने का कार्य करेगा और युवाओं सहित आम नागरिकों को अपने कौशल को निखारने का बेहतर अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने इसे हरियाणा सरकार की एक ऐतिहासिक और दूरदर्शी पहल बताया।
सरकारी आईटीआई की लाइब्रेरी और वर्कशॉप सुविधाओं का लाभ लेने के लिए नागरिक https://itiharyana.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
_________________________________
