प्रेम प्रसंग के चलते 20 वर्षीय युवक ने की पंखे से लटककर आत्महत्या, आत्म हत्या से पहले ऑडियो रिकॉर्डिंग चाचा के लड़के को भेजी।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह शहर के वार्ड नंबर आठ स्थित जटिया मोहल्ला में एक 20 वर्षीय युवक ने पंखे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है।
युवक ने कथित तौर पर प्रेम प्रसंग से आहत होकर यह कदम उठाया। घटना से पहले युवक ने रात्रि 11बजे एक ऑडियो रिकॉर्डिंग की ओर अपने चाचा के लड़के के पास भेजा, चाचा के लड़के ने जब सुबह ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनी तो दौड़कर उसके कमरे पर गया तो कमरे का मंजर देख उसके होस उड़ गए।
रिकॉर्डिंग में मृतक युवक अपनी प्रेमिका का नाम लेकर बोल रहा है की में उसे बहुत प्यार करता हूं मगर उसने मेरी कदर नहीं जानी इस लिए मेरा ओर उसका साथ यही तक था और उसने माफी मांगी।
मृतक की पहचान सचिन पुत्र प्रीतम निवासी वार्ड नंबर आठ जटिया मोहल्ला नूंह के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार युवक घर में अकेला रहता है उसके माता पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका है।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना नूंह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल नूंह की मोर्चरी में भिजवाया गया।
इस संबंध में सिटी थाना नूंह के एसएचओ ने बताया कि फिलहाल मामला जांच में है। परिजनों की शिकायत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
