बेरोजगार युवाओं ने सरकार से ग्रुप-डी की लंबित भर्तियां जारी करने की मांग की
– 4078 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे युवा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने ग्रुप-डी भर्ती से संबंधित अभ्यर्थियों ने जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मुख्य सचिव व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपकर लंबित रिक्तियों का परिणाम जारी करने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने अवगत बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को आश्वासन दिया गया था कि “एक भी पद रिक्त नहीं छोड़ा जाएगा” जबकि फिलहाल विभिन्न विभागों में 4078 से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि दिनांक 2 जुलाई 2025 के बाद आज तक कोई भी अतिरिक्त सूची अथवा प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की गई है, जिससे हजारों योग्य युवा अभ्यर्थी लंबे समय से असमंजस की स्थिति में हैं। युवक मुकुल कुमार, दिनेश कुमार, प्रिया, रेखा, गुलशन, लोकेश, कर्मबीर, अमित कुमार, सुधीर ने बताया कि रोजगार न मिलने के कारण वे आर्थिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से पिछड रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनेक परिवारों की आजीविका इस भर्ती प्रक्रिया पर निर्भर है। यह विषय केवल भर्ती तक सीमित न रहकर हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है। अभ्यर्थियों ने मानव संसाधन विभाग के 14 जनवरी .2026 के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि सभी विभागों से वास्तविक रिक्त पदों का विवरण एक सप्ताह के भीतर अपलोड करवाया गया था। यह विवरण संकलित होकर मुख्य सचिव कार्यालय एवं मानव संसाधन विभाग को प्राप्त हो गया होगा। प्रदेश सरकार के पास ग्रुप-डी के रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध है। ज्ञापन के साथ ग्रुप-डी के रिक्त पदों से संबंधित विस्तृत विवरण की तालिका भी संलग्न की है, जिसमें गैर-जॉइनिंग, रोके गए पद, प्रमाण-पत्र संबंधी प्रकरण, बोर्ड, निगम एवं आयोगों के पदों सहित सभी कारणों से उत्पन्न रिक्तियों का उल्लेख किया गया है। हजारों अभ्यर्थी सरकार की ओर उम्मीद भरी दृष्टि से प्रतीक्षा सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने शेष रिक्त पदों को सम्मिलित करते हुए अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की है।
कनीना-ग्रुप-डी की प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग करने बेरोजगार युवा।
