रेडियो मेवात 90.4 एफएम का निपुण कार्यक्रम मेवात क्षेत्र के लिए बना शिक्षा का सशक्त माध्यम

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | रेडियो मेवात 90.4 एफएम पर प्रसारित हो रहा निपुण कार्यक्रम मेवात क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद और उपयोगी साबित हो रहा है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के निपुण भारत मिशन

(नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमरसी) का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत 5 जुलाई 2021 को की गई थी।

इस मिशन का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2026–27 तक प्रत्येक बच्चे को कक्षा 3 के अंत तक पढ़ने, लिखने और बुनियादी गणित में निपुण बनाना है। निपुण कार्यक्रम खेल-खेल में, अनुभव आधारित और रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की आधारभूत साक्षरता एवं गणितीय कौशल को मजबूत करने पर केंद्रित है, जिससे सीखने की प्रक्रिया सरल और प्रभावी बन सके।

रेडियो मेवात की पहुंच लगभग 10 से 12 लाख की आबादी तक है, जिनमें से करीब 3 लाख श्रोता नियमित रूप से रेडियो सुनते हैं।

नूंह निवासी श्रोता आकाश ने बताया कि निपुण कार्यक्रम सुनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और इससे यह समझने में मदद मिली कि छोटे भाई-बहनों व बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई और उपयोगी कार्य कैसे सिखाए जा सकते हैं।

वहीं अकरम, उटावड़ का कहना है कि रेडियो मेवात पर स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कई बेहतरीन कार्यक्रम प्रसारित होते हैं, जो रोज़मर्रा की जिंदगी में काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं।

कमरुद्दीन, कलियाबास ने बताया कि इस कार्यक्रम से उन्हें यह जानकारी मिली कि सर्दियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ मिलकर पढ़ाई, गिनती और जीवन कौशल आसानी से सिखाए जा सकते हैं।

सीमा, उजीना और निजाम, बिबीपुर ने भी निपुण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ज्ञानवर्धक है और बच्चों को सही तरीके से पढ़ाई-लिखाई सिखाने में सहायक है।

श्रोताओं ने डॉ. कुसुम मलिक और आरजे इमरान की विशेष प्रशंसा की, जिन्होंने निपुण कार्यक्रम को सरल, रोचक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। इसके साथ ही रेडियो मेवात पर सरकारी योजनाओं, खेती-बाड़ी, स्वास्थ्य और अन्य जरूरी जानकारियों का भी नियमित प्रसारण किया जा रहा है।

कुल मिलाकर, रेडियो मेवात के माध्यम से प्रसारित निपुण कार्यक्रम बच्चों की शिक्षा और सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, जिससे मेवात क्षेत्र के परिवारों को बड़ा लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *