29 जनवरी को होगा नाइट हाल्ट कार्यक्रम के तहत ग्राम पापड़ा में जन-सुनवाई एवं रात्रि ठहराव का आयोजन।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नगराधीश हिमांशु चौहान ने बताया कि जिला नूंह में प्रशासन को जन-समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु नाइट हाल्ट प्रोग्राम के अंतर्गत दिनांक 29 जनवरी 2026 को खंड पुन्हाना के ग्राम पापड़ा में जन-सुनवाई एवं रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पापड़ा परिसर में किया जाएगा।
नगराधीश ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही सुनकर उनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित सेवाएं एवं योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि जन-सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का पंजीकरण कर संबंधित विभागों को प्रेषित किया जाएगा तथा उनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांव में प्राप्त मांग-पत्रों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नगराधीश हिमांशु चौहान ने बताया कि नाइट हाल्ट कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, मृदा परीक्षण वैन तथा उन्नत खेती से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि लीड बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री जन-धन योजना, कृषि ऋण, स्वरोजगार ऋण सहित विभिन्न बैंकिंग योजनाओं से संबंधित कैंप लगाए जाएंगे। वहीं बागवानी एवं वन विभाग द्वारा पौधारोपण को प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता गतिविधियां, प्रदर्शनी तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से संबंधित कैंप लगाए जाएंगे।
नगराधीश हिमांशु चौहान ने बताया कि तहसीलदार पुन्हाना द्वारा गांव में लंबित म्यूटेशन मामलों के निपटान की व्यवस्था की जाएगी तथा परिवार पहचान पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाएं दोपहर 3:00 बजे से उपलब्ध कराई जाएंगी।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय से कार्य करते हुए नाइट हाल्ट कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
