बेटे ने मां के कांटे पैर,घायल महिला को मांड़ी खेड़ा के सरकारी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के पिनगवां थाना अंतर्गत भाट कॉलोनी वार्ड नंबर 2 में वहीदन नाम की महिला के पैर काटने का मामला सामने आया है।
जैसे ही इस मामले की सुचना पुलिस को मिली तो तुरंत मौके पर डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा व पिनगवां थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।
इस दौरान पुलिस ने बताया कि पिनगवां में एक महिला के साथ मारपीट कर उसके पैर काटने की जानकारी पुलिस को मिली।
पुलिस ने बताया कि पिनगवां पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल महिला को मांड़ी खेड़ा के सरकारी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस का कहना है कि महिला का नाम वहीदन है जिसकी आयु लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। जो पलवल जिला के छायसा गांव की रहने वाली थी।
वहीदन के पांच बच्चे हैं।
लेकिन वहीदन ने पिछले दो सप्ताह पहले एक पिनगवां निवासी व्यक्ति से अपने पहले पति और बच्चों को छोड़कर शादी कर ली और पिनगवा में रहने लगीं।
पुलिस ने बताया कि जब उसके लड़के को इस बारे में पता चला तो महिला के बेटे ने पिनगवा आकर अपनी मां पर हमला करते हुए उसके पैर काट दिए।
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और महिला का उपचार करा रही है।
