इनसो की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने किया सीधा संवाद
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में रविवार को इनसो की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष दीपक मलिक ने छात्रों व कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय, जाट पाली में होने वाले समारोह को लेकर विचार-विमर्श किया और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। इस समारोह में युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला शिरकत करेगें। छात्रों की समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जाएगें। बैठक की अध्यक्षता बीडीसी मेंबंर एवं छात्र नेता महीपाल नंबरदार, बागोत ने की। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अनमोल गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष़ सचिन, रमेश कुमार, अभिषेक कुराहवटा, ईश्वर तंवर,हितेश शर्मा,हैप्पी तंवर,योगी आदलपुर, जयवीर उन्हानी, कुलदीप जांगड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कनीना-इनसो की बैठक में हिस्सा लेने के बाद एकजुट हुए कार्यकर्ता।
