श्रीराम कथा में सुनाया राम जन्म प्रसंग
-गुढा में 31 तक जारी रहेगी कथा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | गुढा गांव में बसंत पंचमी तिथि, 23 जनवरी से शुरू की गई श्री राम कथा के तीसरे दिन कथा वाचक छैल बिहारी महाराज ने श्री राम जन्म का प्रसंग सुनाया। जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। अयोध्या में श्रीराम मंदिर शुभारंभ की द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित इस कथा में दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
बसंत पंचमी प्रारंभ हुई यह कथा 31 जनवरी तक चलेगी। शिवालय के सामने विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस संगीतमय कथा का वाचन छबीले छैल बिहारी महाराज वृंदावन की ओर से किया जा रहा है। जो भगवान श्रीराम के जीवन से जुडे सभी पहलुओं को संगीतबद्ध प्रस्तुत कर रहे हैं। कथा के समापन अवसर पर 31 जनवरी को सुबह हवन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। घनश्याम प्रसाद मित्तल के संयोजन में दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक होने वाली श्री राम कथा को लेकर ग्रामीणों में उत्साह बना हुआ है। मा. मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि प्रथम बार आयोजित इस कथा में ग्रामीणों का सहयोग बना हुआ है। इस मौके पर गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
कनीना-श्री राम कथा में हिस्सा लेते श्रद्धालु।
