एसडी विद्यालय ककराला में शुरू हुआ एनएसएस का सात दिवसीय शिविर
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका सुभारंभ प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव द्वारा किया गया। उन्होंने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के लोगो नॉट मी-बट यू के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के अधिकारी संदीप कुमार एवं स्वंयसेवको ने विद्यालय प्रागंण की सफाई,पेड़-पौधों की कटिंग कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन किया। बेहतरीन कार्य किए जाने पर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के विकास तथा सामाजिक कार्यों में उनकी भागीदारी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं सेवकों द्वारा किया गया कार्य समाज को एक नई दिशा देने का काम करता है। उनके द्वारा किए जाने वाला कार्य आमजन के लिए प्रेरणादायी होता है।