जमीन के इकरारनामे की राशि बैंक खाते से निकालने के आरोप में छह नामजद

0

-बेवल के पीड़ित व्यक्ति ने एसडीजेएम कोर्ट कनीना में लगाई थी गुहार
-पुलिस गहनता से कर रही जांच कार्रवाई
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | जमीन का बैनामा कराने संबंधी मामले में लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में कनीना सदर थाना पुलिस ने एसडीजेएम कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया है। इस बारे में बेवल निवासी सुरेंद्र सिंह ने कोर्ट किए गए इस्तगासे में बताया कि उसने पीएनबी बैंक शाखा दोंगडा अहीर में खाता खुलवा रखा है। उसने अपनी बेचने के लिए एक इकरारनामा जुलाई 2023 में मंजू देवी बेवल के नाम किया था। जिससे चेक के माध्यम से पांच लाख रुपये अपने खाते में जमा करवाए थे। शराब छुड़ाने के मकसद से सुरेंद्र सिंह को नशा मुक्ति केंद्र बहरोड भेजा गया था जो अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड गया था। इस दौरान उमेश कुमार वासी ढोसी, बेबी यादव, रामकुमार, संजय यादव, रीता व जगदीश वासीयान माजरा कलां ने साज बाज होकर उसके बैंक खाते से यूपीआई आईडी से रुपये निकाल लिए। इतना ही नहीं उन्होंने उसके सिम कार्ड को भी बिना सहमति के पोर्ट करवा लिया। धोखाधडी कर खाते से रुपये निकाले जाने व मोबाईल फोन से छेड़खानी करने के आरोप में पुलिस ने उपरोक्त छह आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी व आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस बारे में थाना इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर दर्ज किए गए मुकदमे की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *