उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की हुई फुल ड्रेस रिहर्सल
-26 को विधायक कंवर सिंह होंगे मुख्य अतिथि
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्रांगण में आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की शनिवार को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई। एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद उन्होंने परेड निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण तहसीलदार पायल यादव, नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह व नपा सचिव कपिल कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पर्व पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। इसके अलावा समारोह में विभिन्न विभागों महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, शिक्षा विभाग, नगर पालिका व औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान भोजावास की झांकियां निकाली जाएगीं। एनसीसी कैडेटों व हरियाणा पुलिस की ओर से मार्च पास्ट, विद्यार्थियों द्वारा पीटी डंबल शो, योगा सहित देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें। उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव मुख्य अतिथि होंगे जो ध्वजारोहण करेंगे। एसडीएम ने कहा कि 26 जनवरी संविधान की शक्ति और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का प्रतीक है जिन्होंने एक सशक्त भारत की कल्पना की थी। गणतंत्र दिवस हमारे संविधान की याद दिलाता है। परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा को समझा और परेड कमांडर व सांस्कृतिक इंचार्ज को अनुशासन और समन्वय के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9-50 बजे शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके पश्चात 9-58 बजे मुख्य अतिथि का समारोह स्थल पर आगमन होगा और ठीक 10 बजे ध्वजारोहण व राष्ट्रगान होगा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार, नरेश कुमार, सुनील खुडानिया, एसडीएम स्टेनो सुनील शर्मा, सिटी थाना इंचार्ज राकेश कुमार, पीएसआई साहिल के अलावा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
कनीना-फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण करते इंचार्ज।
