ड्राईवर कानून को लेकर रोडवेज कर्मचारी आज करेगें दो घंटे का सांकेतिक धरना-प्रदर्शन
चालक परिचाल एवं लिपिक सहित पूरा स्टाफ रहेगा शामिल
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा रोडवेज चालक संघ ने सरकार द्वारा लागू किए जा रहे रन-वे लॉ ऑफ डेंजर ऑल ड्राईवर को लेकर आक्रोस जताया है। लोकसभा एवं राज्य सभा में पारित किए जा चुके इस बिल के विरोध में हरियाणा रोडवेज चालक संघ एवं सांझा मोर्चा के आव्हान पर बुधवार 3 जनवरी को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बसों का स्टेयरिंग छोडक़र डिपो में धरना-प्रदर्शन करेगें। इस बारे में हरियाणा रोडवेज चालक संघ के प्रधान संजीव कुमार व राज्य महासचिव एवं सांझा मोर्चा की वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र सिंह बिट्टू ने बताया कि सरकार 3 जनवरी को नारनौल के सभी चालक, परिचालक, लिपिक स्टाफ सहित तमाम कर्मचारी सांकेतिक धरने में शामिल होगें। उन्होंने कहा कि सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती तो सांझा मोर्चा के आव्हान पर आदोंलन की राह अपनाई जाएगी। यह मोर्चा लगातार केंद्र ट्रांसपोर्ट फेडरेशन से संपर्क साधे हुए है। कनीना बस स्टैंड पर कार्यरत सभी रोडवेज कर्मी भी धरने में शामिल होगेंं। उन्होंने कहा कि सरकार ने चालकों पर जबरन काला कानून थोंपा है जिसके गंभीर परिणाम भुगतने होगें।