अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बोर्ड चेयरमैन से मिलकर मानेदय बढ़ाने की मांग की – संदीप खटाना।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नूह इकाई के जिला अध्यक्ष संदीप खटाना ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष रामवीर शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार से मुलाकात कर शिक्षकों से संबंधित विभिन्न लंबित विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में कार्यरत सुपरीटेंडेंट, सुपरवाइज़र, क्लर्क एवं परीक्षा केंद्र प्रमुख को बोर्ड द्वारा दिए जाने वाले मानदेय तथा कक्षा 10वीं व 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए मिलने वाली राशि से संबंधित मुद्दों पर शिक्षकों का पक्ष मजबूती से रखा गया।
आपसी विमर्श के उपरांत बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार ने शिक्षकों की मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जिन विषयों पर सहमति बनी है, उन पर अति शीघ्र आदेश पारित कर औपचारिक घोषणा की जाएगी।
बोर्ड चेयरमैन के आश्वासन पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हरियाणा के अध्यक्ष रामवीर शर्मा ने बोर्ड अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया तथा शीघ्र आदेश जारी करने का निवेदन किया।
इस अवसर पर शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल में प्रांत उपाध्यक्ष करण सिंह, प्रांत मंत्री विनोद चौहान, प्रांत कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम, सुरेश भारद्वाज, महावीर एवं राजेश सिंह उपस्थित रहे।
