बसंत पंचमी एवं पराक्रम दिवस नेताजी सुभाष चंद्र बोस
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | माघ मास के शुक्लपक्ष की बसंत पंचमी तिथि को छछेड़ा में हवन किया गया। आचार्य राजेश ने बताया कि धार्मिक, आत्ध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व के रूप में बसंत पंचमी को मनाया जाता है। ज्ञान, विद्या और आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए वेदमाता गायत्री मंत्र से उपासना करते हैं। उन्होंने बताया कि सनतान परंपरा में वेद माता गायत्री से जुड़ा यह पर्व न सिर्फ ज्ञान की देवी सरस्वती के साधकों के लिए महत्व रखता है, बल्कि यह बसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक है।
आचार्य राजेश ने बताया कि आज सर छोटू राम और भारत के पहले प्रधानमंत्री नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नेता जी का आदर्श वाक्य तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और जय हिन्द का आदर्श वाक्य अब सब बोलते हैं। इस अवसर पर गोपाल रेशम देवी, संदीप योगाचार्य आयुष विभाग, राखी देवी आदि उपस्थित रहे।
