वर्ष 2023 में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने में कामयाब रही पलवल पुलिस
- साल 2023 मे जिला पुलिस ने 36 मोस्ट वांटेड व इनामी अपराधी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले 5473 अपराधियों पर कसा कानूनी शिकंजा
- करोड़ों रुपए की कीमत के भारी मात्रा के नशीले पदार्थ, अवैध शराब,अवैध हथियार तथा पशु तस्करी के लिए ले जा रहे पशु बरामद कर सभी प्रकार की तस्करी के मंसूबों पर फेरा पानी
- विशेष तकनीक से जिला पलवल पुलिस, गौ तस्करों, वाहन चोरों, शराब तस्करों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य अपराधियो पर रखे हुये है पैनी नजर-डॉ अंशु सिंगला, पुलिस कप्तान पलवल।
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया की आज के जमाने मे इन्टरनेट के इस्तेमाल से सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर इत्यादि से अपराधी अपने अपराध को अंजाम देते है। जिला पुलिस भी विशेष तकनीक का इस्तेमाल करके अपराध व अपराधियो के अपराध पर पैनी नजर रखे हुए है। जिला पुलिस ने पिछले एक वर्ष के अपराधो मे कमी लाते हुए नशा तस्करों, शराब तस्करों, गौ तस्करों, वाहन चोरों, इनामी बदमाशों, अवैध हथियार रखने वालों व अन्य संगीन वारदातों के मामलों में वांछित अरापियों को गिरफ्तार करने व भारी मात्रा में बरामदगी करने में विशेष सफलता हासिल की है। जो निम्नलिखित है:-
इनामी बदमाश:
पलवल पुलिस द्वारा पिछले वर्षो की अपेक्षा अधिक ईनामी बदमाश पकडे गये। इस साल कुल 36 ईनामी बदमाशों को धर दबोचने में विशेष सफलता हासिल की इन अपराधियों पर 1000 रुपए से लेकर ₹10000 तक का इनाम था।
अन्तराष्ट्रीय नशीले पदार्थो के तस्करो का भांडाफोड
जिला पलवल मे नशा तस्करो पर लगाम लगाने में पलवल, होडल एवं हथीन तीनों उप मंडलों में एंटी नारकोटिक्स सेलो का गठन किया गया। थाना स्तर पर टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा मे नशीले पदार्थो को बरामद किया गया। पलवल पुलिस ने वर्ष 2023 में नशा/ड्रग्स की तस्करी करने वाले 170 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ 118 मामले दर्ज किये गये। इन आरोपियों के कब्जे से करोड़ों रुपए की कीमत की 2065.442 किलोग्राम गांजा पत्ती, 4018.583 किलोग्राम डोडा चूरा पोस्त, 2 किलो 600 ग्राम अफीम, 210 ग्राम हीरोइन, 23 किलो 500 ग्राम चरस, 105 ग्राम सुल्फा,1.565 किलो ग्राम स्मैक तथा 4386 बोतल प्रतिबंधित सिरप, 15920 टेबलेट 2517 कैप्सूल एवं 528 इंजेक्शन की भारी मात्रा में नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई।
उद्घोषित अपराधी व जमानत तर्क अपराधियों की कराई सम्पति जब्त
इसके अतिरिक्त पुलिस की गिरफतारी से भागे हुये उद्घोषित अपराधी तथा माननीय अदालत से काफी दिनो से गैर हाजिर चल रहे अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला पलवल पुलिस द्वारा 74 उद्घघोषित अपराधी व 85 बेल जम्परो को गिरफ्तार किया गया।
अपराधियो द्वारा अवैध तरीके से बनाई गई कब्जा की सम्पति को ध्वस्त किया
जिला पलवल पुलिस द्वारा साल 2023 मे संगीन मामलो मे एक अपराधी द्वारा अवैध रुप से अर्जित की अवैध सम्पति को बुल्डोजर द्वारा ध्वस्त कराया जा चुका है। अभी कई अपराधी रडार पर है। इसी तर्ज पर भविष्य मे भी कार्यवाही जारी रहेगी। अपराधियो को किसी भी सुरत मे बख्शा नही जायेगा।
गौ तस्करों के खिलाफ की गई कार्यवाही
डॉ अंशु सिंगला,पुलिस अधीक्षक, पलवल ने बतलाया कि गौकशी या तस्करी करने से सम्बन्ध मे इस साल कुल 33 अभियोग अंकित करके साल 2023 के केसो मे 55 आरोपियो को गिरफतार करने मे सफलता हासिल की है। इन आरोपियों से 314.6 किलोग्राम गौ मांस, 142 गाय, 69 बैल/सांड, 26 बछड़े/ बछिया व गौ-तस्करी में प्रयोग किए गये 20 व्हीकलों को बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त गौ-कशी व गौ तस्करी में सलिंप्त आरोपियों की वैज्ञानिक तरीके से पैरवी कर आरोपियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभा रही है।
यातायात नियमों की पालना हेतु चला विशेष
जागरुकता अभियान वहीं यातायात नियमों की
उल्लंगना करने वालों को सिखाया सबक
जिला पलवल पुलिस द्वारा लगातार विशेष मुहीमो को चलाकर यातायात नियमों की पालना करने आमजन को जागरुक किया गया । यातायात के नियमो को तोडने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जिला पलवल पुलिस के द्वारा करीब 37500 मोटर व्हीकल का चालान एवं करीब 2000 वाहन को इंपाउंड कर उनसे करीब 6 करोड़ 50 लाख रुपए का जुर्माना किया गया।
अवैध असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही
इसके अतिरिक्त जिला पलवल पुलिस ने अवैध रूप से असला रखने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 251 अभियोग दर्ज करके 265 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जा से 250 देसी कट्टे,29पिस्तौल,4 पोना,2 गन देशी,2 रिवोल्वर 151 कारतूस तथा पांच चाकू बरामद किए।
आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही
इसके अतिरिक्त आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पलवल पुलिस के द्वारा अवैध रूप से शराब की तस्करी करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 693 अभियोग दर्ज करके 791 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे करोड़ों रुपए की अवैध 55362 बोतल अग्रेंजी शराब, 28251 बोतल देशी शराब, 8615 बोतल बीयर, 70.2 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है।
जुआ/सट्टा अधिनियम के तहत कार्यवाही
इसके अतिरिक्त जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पलवल पुलिस द्वारा जुआ व सट्टा खेलने करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 313 अभियोग दर्ज करके 420 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे 19 लाख 29 हजार 165 रु बरामद किये है ।
चोरी मामलों में कार्यवाही
इसके अतिरिक्त वाहन चोर, गृहभेदन, चोरी मामले तथा चोरी/लूट का सामान रखने वाले 273 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । जिनसे एक करोड़ 14 लाख 37 हजार 400 रु का सामान जिसमें जेवरात घरेलू सामान वाहन तथा नगदी शामिल है बरामद किये है ।
आठ गैंग का किया पर्दाफाश
जिला पुलिस ने साइबर ठगी से संबंधित एक अन्तराष्ट्रीय गैंग सहित आठ गैंगों /गिरोहो का पर्दाफाश करते हुए देशभर की काफ़ी वारदातो का खुलासा/पर्दाफाश करने मे सफलता हासिल की। अवैध हथियार, सबमर्सिबल मोटर थेफ्ट, चेन स्नेचिंग, मोटरसाइकिल चोरी, फिरौती, लूट,साइबर एवं स्नैचिंग गैंग सहित 8 गैंग से जुड़े 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया साथ ही उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार, सोना जेवर, मोटर साइकिल, मोबाइल, सिम कार्ड एवं नगदी राशि भी बरामद की । पुलिस कप्तान डॉ अंशु सिंगला ने यह भी बतलाया कि गिरफतार किये गये आरोपीयो के केसो मे पुलिस द्वारा तकनीकी व वैज्ञानिक प्रणाली को अपनाया गया है। जिसकी माननीय न्यायालय मे पैरवी की जा रही है। भविष्य मे सजा दर की वृद्धि से इंकार नही किया जा सकता।
पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला आई0पी0एस0 ने जिला पलवल की आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य कानुन व्यवस्था बनाये रखने के साथ-2 आमजन व पिडितो को शीघ्र न्याय दिलवाना है। किसी भी व्यक्ति को किसी अपराध व अपराधियो के बारे मे पता लगने की सुरत मे तुरन्त सम्बन्धित थाना, चौकी, या कन्ट्रोल रुम को सुचित करके पुलिस का सहयोग करे। सुचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। जिला पलवल पुलिस विगत वर्षो की तरह भविष्य मे भी सेवा सुरक्षा एंव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।