दिनदहाड़े मोबाइल शॉप पर हमला व लूट, दुकानदार गंभीर घायल,10–11 मोबाइल और नकदी ले गए बदमाश फरार 

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के पिनगवां–ढाणा रोड पर स्थित एक मोबाइल शॉप में दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए 15–20 लोगों ने दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई की, बल्कि दुकान से नकदी, मोबाइल फोन लूट लिए और बाहर खड़ी वरना कार को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

पीड़ित दुकानदार आकिब हुसैन ने बताया कि उनकी दुकान एप्पल स्टोर पिनगवां-ढाणा रोड पर स्थित है। घटना के समय उन्होंने बाहर फायरिंग जैसी आवाज सुनी,जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र उन्होंने दुकान का शटर गिरा दिया। शटर बंद करने के कुछ ही देर बाद 15–20 लोग जबरन दुकान के अंदर घुस आए और उन पर हमला कर दिया।

आकिब हुसैन ने बताया कि उस समय वह दुकान में अकेले थे। हमलावरों ने लाठी-डंडों से उन पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह बेहोश हो गए। उन्हें नाक,सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित के अनुसार बदमाश दुकान से लगभग ₹2 लाख नकद और 10–11 मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। मोबाइल और अन्य सामान की सही कीमत बिल देखने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। इसके अलावा उनकी वर्ना कार को भी पूरी तरह तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसमे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। 

आकिब हुसैन ने आरोप लगाया कि इस वारदात में असलम बुबलहेडी सरपंच उसका भांजा फैसल रज़ा,शाहिद उर्फ अली और साहिल शामिल थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों से उनका पहले कोई विवाद नहीं था। घटना से पहले आरोपियों ने फोन कर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी थी।

पीड़ित ने कहा अगर गोली चल जाती तो मेरी जान जा सकती थी। यह पूरी तरह जानलेवा हमला और दिनदहाड़े डकैती है। घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर दी गई,पुलिस मौके पर पहुंची,तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे।

पीड़ित ने प्रशासन और सरकार से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए,फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *