साइबर क्राइम व नशा मुक्ति को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नूंह द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में साइबर अपराध, डिजिटल लत एवं भ्रामक सूचनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे दो माह लंबे अभियान “Managing the Digital World – Think Before You Share” के अंतर्गत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-चेयरमैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह डॉ. सुशील कुमार गर्ग तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव नेहा गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. सुशील कुमार गर्ग ने छात्राओं को नशा मुक्ति एवं साइबर क्राइम के खतरों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि नशा समाज और युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा है, जिससे बचाव के लिए सामूहिक जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, फेक न्यूज से सतर्क रहने तथा किसी भी सूचना को साझा करने से पूर्व उसकी सत्यता जांचने का संदेश दिया।

इस अवसर पर जिला जज एवं माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव द्वारा छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर, जुराबें एवं टोपियां भी वितरित की गईं।

माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव नेहा गुप्ता ने भी नशा उन्मूलन एवं साइबर अपराध रोकथाम पर जागरूक करते हुए बताया कि जरूरतमंद व्यक्ति निःशुल्क कानूनी सहायता एवं परामर्श के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *