जिला नूंह में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा 25 जनवरी को
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतोनुसार आगामी 25 जनवरी को जिला नूंह में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश हिमांशु चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अखिल पिलानी होंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मतदाताओं की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा और निर्वाचन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी भी साझा की जाएगी। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, युवा मतदाता एवं अन्य गणमान्य नागरिक भाग लेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान देने की अपील की।
