सीएसआर योजना के तहत टॉयलेट का निर्माण होने पर स्कूली छात्राओं ने जताई खुशी
-समय-समय पर बैंक शाखा की ओर से सामाजिक कार्यों में दिया जा रहा है सहयोग-हेमंत
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | सीएसआर, कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी योजना के अंतर्गत एसबीआई बैंक शाखा की ओर से स्कूल की छात्राओं के लिए करीब दो लाख रुपये की लागत से टॉयलेट का निर्माण कराया गया है। जिसे लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटीकरा के शिक्षकों तथा छात्राओं ने खुशी जताई है। इस बारे में हेमंत मुनि ने बताया कि नारनौल की बैंक शाखा की ओर से समय-समय पर जनहित से जुड़े कार्य किए जाते है। बैंक शाखा प्रबंधक रामनिवास नरवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार को विद्यालय में आयोजित समारोह में छात्राओं की करियर काउंसलिंग कर सुरक्षा पहलुओं की जानकारी दी। उनको साइबर व डिजीटल सुरक्षा से भी अवगत कराया गया। इस दौरान उनकी ओर से सैकड़ों सेनेटरी नैपकिन पैड का भी वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी ओर से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण भी किया गया है। जिनकी देखरेख नियमित रूप से की जा रही है। बैंक की इस योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल रोजगार, ग्रामीण विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किए जाते हैं। इस मौके पर आरएसीसी के मुख्य प्रबंधक जगनलाल, क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक हरजीत सिंह, रवि कुमार, स्कूल प्राचार्य बीपी दहिया, डा सुषमा यादव, उपस्थित थे।
कनीना-स्टाफ के साथ खुशी जाहिर करती छात्राएं।
