25 जनवरी को जिला में मनाया जाएगा 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
-मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा उत्कृष्ट प्रतिभागियों व बीएलओ का सम्मान : उपायुक्त अखिल पिलानी-City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अखिल पिलानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला नूंह में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे लघु सचिवालय, नूंह के मीटिंग हॉल में जिला स्तर पर मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में कराई गई निबंध लेखन, भाषण, पोस्टर मेकिंग, रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही श्रेष्ठ बीएलओ को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान नव पंजीकृत युवा मतदाताओं को उनके मतदाता पहचान पत्र वितरित कर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक नागरिक मतदान के महत्व को समझें और चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएं।
उपायुक्त अखिल पिलानी ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “कोई मतदाता न छूटे” तथा “मेरा भारत, मेरा वोट”है। इन थीम्स के माध्यम से विशेष रूप से पात्र युवाओं, महिलाओं एवं अन्य वर्गों के मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने पर बल दिया जाएगा।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे मतदाता सूची से संबंधित सेवाओं एवं जानकारी के लिए अपने संबंधित बीएलओ, एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन ऐप अथवा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा की वेबसाइट का अधिक से अधिक उपयोग करें।
अंत में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे 25 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे अपने-अपने गांव एवं शहरी वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में सहयोग करें।
