कल से गुढा में प्रारंभ होगी नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा
-कथा को लेकर सभी तैयारियां पूरी
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना |कनीना सब डिवीजन के गांव गुढा में कल शुक्रवार, 23 जनवरी से नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। मा मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि बसंत पंचमी से 31 जनवरी तक खारी टंकी के समीप, शिवालय के सामने बने विद्यालय प्रांगण में आयोजित होने वाली इस कथा का वाचन छबीले छैल बिहारी महाराज वृंदावन करेगें। कथा के समापन अवसर पर हवन एवं भंडारे का आयोजन होगा। जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। घनश्याम प्रसाद मित्तल के संयोजन में दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक कथा होगी। समारोह में महंत लक्ष्मण गिरी गौशाला बुचावास के महंत विट्ठल गिरी सहित प्रबुद्धजन हिस्सा लेगें। मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि कथा से पूर्व सुबह कलश एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें ग्रामीण एवं महिलाएं हिस्सा लेगीं। यह यात्रा 23 जनवरी को सुबह सवा नौ बजे शिवालय मंदिर से प्रारंभ होगी और नगर भ्रमण करते हुए विद्यालय प्रांगण पंहुचेगी। कथा से पूर्व आयोजन स्थल सहित मार्ग में भगवा ध्वज लगाए जा रहे हैं। जिससे पूरा क्षेत्र भगवा दिखाई देने लगा है।
