राष्ट्रीय सम्मेलन में छपेड़ा स्कूल की प्रिंसिपल प्रोमिला कुमारी सम्मानित

0

– हरियाणा राज्य व शिक्षा विभाग के लिए गौरव का विषय 
– बच्चों के कौशल विकास व व्यावसायिक शिक्षा के साथ नवाचार को अपनाने पर दिया गया यह सम्मान 
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (NIEPA), नई दिल्ली के अंतर्गत नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में हरियाणा प्रदेश से एकमात्र चयनित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा की प्रिंसिपल प्रोमिला कुमारी को सम्मानित किया गया। 

यह उपलब्धि जिला नूंह, हरियाणा प्रदेश तथा शिक्षा विभाग के लिए गौरव का विषय है।

यह राष्ट्रीय सम्मेलन 17 से 19 जनवरी 2026 तक इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में “सफल स्कूल नेतृत्व: विकसित भारत–2047 के लिए इनोवेटिव रास्ते” विषय पर आयोजित किया गया। सम्मेलन के लिए स्कूल नेतृत्व पर आधारित केस स्टडी एवं वीडियो डॉक्यूमेंट्री आमंत्रित की गई थीं, जिनमें देशभर से 311 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। इस कड़ी चयन प्रक्रिया के उपरांत केवल 59 स्कूल प्रमुखों का चयन किया गया, जिनमें प्रिंसिपल प्रोमिला कुमारी का चयन हुआ।

प्रोमिला कुमारी को यह सम्मान अपने विद्यालय में नेतृत्व को सशक्त बनाने, शैक्षिक प्रशासन में नवाचार तथा विकसित भारत–2047 के लक्ष्यों की दिशा में प्रभावी योगदान के लिए प्रदान किया गया। 

उन्होंने सम्मेलन में कौशल-आधारित एवं व्यावसायिक शिक्षा के लिए नेतृत्व विषय पर अपने विद्यालय में अपनाई गई अनुकरणीय और नवाचारपूर्ण प्रथाओं को देशभर के शिक्षाविदों के साथ साझा किया।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा के एकीकरण पर विशेष बल दिया गया है, जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक कौशल, प्रशिक्षण और भविष्य की कार्य-दुनिया के लिए आवश्यक क्षमताएं विकसित करने में सहायता मिलती है। बदलते समय की आवश्यकता के अनुरूप री-स्किलिंग और आजीवन सीखने की रणनीतियां अपनाना अत्यंत आवश्यक है। स्कूल नेतृत्व की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि वह कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा को विद्यालय की प्रक्रियाओं का अभिन्न अंग बनाए।

जिले के शिक्षा अधिकारियों एवं सहकर्मियों ने प्रिंसिपल प्रोमिला कुमारी को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *